राहुल गांधी ने नोटिस का दिया जवाब, कहा- जल्द खाली कर दूंगा सरकारी बंगला

राहुल गांधी ने नोटिस का दिया जवाब, कहा- जल्द खाली कर दूंगा सरकारी बंगला
X
राहुल ने कहा कि वह चार बार से लोकसभा सांसद रहे और 12, तुगलक लेन में रहे। यहां से उनकी बहुत सारी सुंदर यादें जुड़ी हैं।

नईदिल्ली। लोकसभा सदस्यता गंवाने के बाद राहुल गांधी अब अपना सरकारी आवास भी खाली करने जा रहे हैं। इस संबंध में राहुल गांधी ने मंगलवार को एक पत्र लिखकर लोकसभा सचिव डॉ. मोहित रंजन को अवगत करा दिया है। असल में लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने के लिए सोमवार को नोटिस दिया था। इसी नोटिस का जवाब देते हुए राहुल ने आज कहा कि वह 12, तुगलक लेन के सरकारी बंगले को बिना किसी पूर्वाग्रह के आदेश का पालन करते हुए खाली कर देंगे।

राहुल ने लोकसभा सचिव मोहित रंजन को लिखे पत्र में कहा कि 12 तुगलक लेन स्थित उनके घर के आवंटन को रद्द किए जाने के संबंध में आपके पत्र के लिए धन्यवाद। राहुल ने कहा कि वह चार बार से लोकसभा सांसद रहे और 12, तुगलक लेन में रहे। यहां से उनकी बहुत सारी सुंदर यादें जुड़ी हैं। लेकिन वह नियम का पालन करते हुए इस बंगले को खाली कर देंगे।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा आवास समिति ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आवंटित सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेजा था। बंगला खाली करने के लिए राहुल को एक माह का समय दिया गया है। राहुल गांधी को 2004 में लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद 12, तुगलक लेन स्थित बंगला आवंटित किया गया था। तब से वह इसी आवास में रह रहे हैं।

Tags

Next Story