राहुल गांधी का आरोप, सरकार पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर रही

राहुल गांधी का आरोप, सरकार पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर रही
X

नईदिल्ली। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस का हमला लगातार जारी है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क बार फिर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने सरकार पर पूंजीपतियों के कर्ज माफ करने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने ट्वीटर पर पूंजीपतियों के प्रतिवर्ष माफ किए गए लोन का ग्राफिक्स शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 875000 करोड़ क़र्ज़ माफ़ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ़ करने में लगी है।"

कांग्रेस नेता इससे पहले भी सरकार पर किसानों की परवाह ना करने का आरोप लगा चुके है। गौरतलब है की कृषि कानूनों के खिलाफ 53 दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। प्रदर्शनकारी कृषि कानूनों को रद्द करने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी जामा पहनाने की मांग पर अड़े हैं। जबकि सरकार सिर्फ संशोधन करने को ही तैयार है। इसी को लेकर किसानों और सरकार के बीच पिछले नौ दौर की वार्ता बेनतीजा रही है।


Tags

Next Story