राहुल गांधी का सवाल, तानाशाहों का नाम 'M' से क्यों शुरू होता है

राहुल गांधी का सवाल, तानाशाहों का नाम M से क्यों शुरू होता है
X

नईदिल्ली। म्यांमार में सैन्य तख्ता पलट को केंद्रित कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर पस्वाल किया है कि आखिर दुनियाभर के तमाम तानाशाहों के नाम कि शुरुआत अंग्रेजी के 'एम' अक्षर से ही क्यों होती है?

राहुल गांधी ने बीते दिन म्यांमार में हुए सैन्य तख्ता पलट के संदर्भ में तानाशाहों के नाम अंग्रेजी के 'M' (हिंदी में 'म') अक्षर से ही शुरू होने को लेकर दिलचस्प बात कही है। प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना ही उन्होंने कटाक्ष किया है। अपने ट्वीट में राहुल ने कुछ तानाशाहों के नाम भी लिए हैं। कांग्रेस सांसद ने अपने ट्वीट में मार्कोस, मुसोलिनी, मिलोसेविच, मुबारक, मोबुतु, मुशर्रफ और माइकॉम्बेरो का नाम गिनाया है।

उल्लेखनीय है कि म्यामांर में तख्ता पलट करने वाले सेना प्रमुख का नाम मिन आंग लाइंग है, जो अंग्रेजी के 'M' अक्षर से ही शुरू हो रहा है। जबकि राहुल द्वारा गिनाए नामों में भी सत्ता के लिए आपने-अपने देश में तख्ता पलट किया था।

Tags

Next Story