राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र पर कसा तंज, कहा - लालची साहूकार बनी सरकार

राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र पर कसा तंज, कहा - लालची साहूकार बनी सरकार
X

नईदिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र शुरू होते ही कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। एक और जहां कल जासूसी प्रकरण को लेकर केंद्र पर हमला हुआ, वहीं आज टैक्स वसूली के मुद्दे पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तो सरकार की तुलना पुरानी हिंदी फिल्मों के साहूकार से की है।

राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर मंगलवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि एक तरफ जनता को लोन लेने को उकसा रहे हैं और दूसरी तरफ टैक्स वसूली से अंधाधुंध कमा रहे हैं। सरकार है या पुरानी हिंदी फिल्मों का लालची साहूकार। अपने इस ट्वीट का साथ राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट भी ट्विटर पर साझा की है, जिसमें पेट्रोल-डीजल पर 88 फीसदी की एक्साइज ड्यूटी के उछाल का हवाला दिया गया है। यह भी बताया गया है कि इसके जरिए सरकार ने 3.35 लाख करोड़ रुपये की राशि इकट्ठा की है।

Tags

Next Story