जलियांवाला बाग पर राहुल गाँधी का ट्वीट , आजादी की कीमत कभी भी नहीं भूलनी चाहिए।

जलियांवाला बाग पर राहुल गाँधी का ट्वीट , आजादी की कीमत कभी भी नहीं भूलनी चाहिए।
X

अमृतसर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट करके कहा है कि आज़ादी की कीमत कभी भी नहीं भूलनी चाहिए। वे उन भारतीय लोगों को सलाम करते है जिन्होंने आज़ादी के लिए अपना वो सब कुछ दे दिया , जो -जो भी उनके पास था।

जलियांवाला बाग़ में 100 वर्ष पूर्व शहीद हुए लोगों को श्रधांजलि देने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी जलियांवाला बाग़ में शनिवार सुबह ही पुहंचे। उनके साथ पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ -साथ मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू , पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ , सुखजिंदर सिंह रंधावा मंत्री थे।

इस मौके पुलिस की टुकड़ी द्वारा शहीदों को सलामी दी गई है। शहीदों को श्र्द्धांजलि देने के बाद राहुल गाँधी 8 . 38 सुबह वापिस लौट गए। उन्होंने मीडिया से भी कोई बात नहीं की, परन्तु उन्होंने बाद में इसी बाबत ट्वीट किया। माना जा रहा है कि चुनाव अचार सहिंता राहुल गाँधी ने मीडिया से बात करने से किनारा किया। । राहुल गाँधी शुक्रवार रात को ही अमृतसर पुहंच गए थे। रात को स्वर्ण मंदिर में माथा टेका।

Tags

Next Story