सांसदी के बाद राहुल गांधी ने गंवाया बंगला, लोकसभा सचिवालय के अधिकारी को सौंपी चाबी

सांसदी के बाद राहुल गांधी ने गंवाया बंगला, लोकसभा सचिवालय के अधिकारी को सौंपी चाबी
X
मानहानि केस में सजा मिलने के बाद चली गई थी लोकसभा सदस्यता

नई दिल्ली। मानहानि केस मे सजा मिलने के बाद लोकसभा सदस्यता गंवा चुके राहुल गांधी ने आज अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया। इस दौरान वह काफी भावुक नजर आए।र उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार के खिलाफ जो भी बोला है वह सच बोला है.

राहुल गांधी ने संसद सदस्यता जाने के बाद आज 12, तुगलक लेन के सरकारी आवास खाली कर दिया। आवास की चाभी लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों को सौंप दी। उन्होंने कहा कि सच बोलने की कीमत चुकाई है। यह घर उन्हें देश की जनता ने दिया था। वह जनता को धन्यवाद देते हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है की अब वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रहेंगे। इस बंगले में वह 2004 में लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद से रह रहे थे।

बता दें की सूरत कोर्ट ने पिछले महीने 23 मार्च को एक मानहानि केस में राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उन्हें लोकसभा से अयोग्य करार दे दिया था। इसके बाद उन्हें बतौर सांसद मिले सरकारी आवास को खाली करने का लोकसभा आवास समिति ने नोटिस भेजा था। इसके जवाब में उन्होंने बंगला खाली कर दिया।

Tags

Next Story