रेलवे 1 अक्टूबर से शुरू कर रहा है अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें, देखें लिस्ट
नईदिल्ली। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए पहली अक्टूबर से चार जोड़ी और अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का संचालन करेगी। उत्तर रेलवे ने मंगलवार बताया कि शामली-दिल्ली शाहदरा-शामली अनारक्षित मेल स्पेशल रविवार को छोडकर प्रतिदिन चलेगी।
रेलगाड़ी संख्या 01650 शामली-दिल्ली शाहदरा अनारक्षित मेल स्पेशल पहली अक्टूबर से 31 दिसंबर तक शामली से प्रतिदिन सुबह 7.47 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 10.13 बजे दिल्ली शाहदरा पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 01649 दिल्ली शाहदरा-शामली अनारक्षित मेल दिल्ली शाहदरा से प्रतिदिन शाम 5.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन शाम को 7.36 बजे शामली पहुंचेगी।रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी कांधला, कासीमपुर खेडी, बड़ौत, सुजरा, बागपत रोड, अहेरा हॉल्टे, सनहेरा हॉल्ट, खेकड़ा, फखरपुर हॉल्ट, गोत्रा हॉल्ट तथा नौली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
प्रयाग राज संगम-फैजाबाद
रेलगाड़ी संख्या 04381 प्रयाग राज संगम-फैजाबाद अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल पहली अक्टूबर से आगामी सूचना तक प्रयाग राज संगम से सुबह 6.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 12 बजे फैजाबाद पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04382 फैजाबाद- प्रयाग राज संगम अनारक्षित एक्सप्रेस फैजाबाद से शाम 5.45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात 11.30 बजे प्रयाग राज संगम पहुंचेगी। यह ट्रेन प्रयाग, फाफामऊ जं, सिवैथ, मऊ अइम्मार, धीरगंज, विशनाथगंज, बरिपद, प्रतापगढ़, चिलबिला, खुन्दौगर, रामगंज, पीपरपुर, सुलतानपुर, द्वारकागंज, कडेभार, चौरे बाजार, खजूरहट, मलेथ कनक, भरतकुंड तथा मसोधा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
प्रयाग राज संगम-जौनपुर
रेलगाड़ी संख्या 04383 प्रयाग राज संगम-जौनपुर अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल पहली अक्टूबर से आगामी सूचना तक प्रयाग राज संगम से सुबह 7.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 12.10 बजे जौनपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 54376 जौनपुर-प्रयाग राज संगम अनारक्षित स्पेशल जौनपुर से शाम 5.35 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात 9.30 बजे प्रयाग राज संगम पहुंचेगी।रास्ते में यह ट्रेन प्रयाग, फाफामऊ जं, थरवई, सराय चंडी, फूलपुर, उग्रसेनपुर, बरया राम, जंघई, जरौना, बरसाती, बनौर, बरीगांव नेवाडा, मरीयाहु, शुदनीपुर, सलखपुर, कजगांव थेरवां तथा जलालाबाद स्टेेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
रेलगाड़ी संख्या 04245 -
रेलगाड़ी संख्या 04245 प्रयाग राज संगम-जौनपुर अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल पहली अक्टूबर से आगामी सूचना तक प्रयाग राज संगम से शाम 4.40 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात 10.10 बजे जौनपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04246 जौनपुर-प्रयाग राज संगम अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल 2 अक्टूबर से आगामी सूचना तक जौनपुर से सुबह 6.45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात 9.30 बजे प्रयाग राज संगम पहुंचेगी।रास्ते में यह ट्रेन प्रयाग, फाफामऊ जं, थरवई, सराय चंडी, फूलपुर, उग्रसेनपुर, बरया राम, जंघई, जरौना, बरसाती,बनौर, बरीगांव नेवाडा, मरीयाहु, शुदनीपुर, सलखपुर, कजगांव थेरवां तथा जलालाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।