गाजीपुर बॉर्डर से किसानों की विदाई, टिकैत ने बताई भविष्य की रणनीति

गाजीपुर बॉर्डर से किसानों की विदाई, टिकैत ने बताई भविष्य की रणनीति
X

नईदिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ है बल्कि स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि एक महीने के बाद सरकार ने जो किसानों से वायदे किए हैं उनकी समीक्षा की जाएगी।

टिकैत ने बुधवार को गाजीपुर बार्डर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि इस आंदोलन को चलाने के लिए बहुत लोगों ने मेहनत की है। किसी ने लंगर लगाया तो किसी ने टेंट लगाए। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में पड़ोसी ग्रामीणों से भी बहुत सहयोग किया आंदोलन स्थल पर जरूरी सामान पहुंचाते रहे। सभी किसानों, ग्रामीणों के दम पर ही आंदोलन सफल हो पाया है। इस लिए सभी लोगों को बधाई। टिकैत ने कहा कि आज 13 महीने के संघर्ष के बाद किसान घर लौट रहे हैं। यह देश की जीत है। देश के अन्नदाताओं की जीत है।

उल्लेखनीय है कि राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर से आज फतेह मार्च का नेतृत्व करते हुए अपने गांव की ओर रवाना हो गये। इस मार्च में बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। टिकैत ने बीते दिनों अपने बयान में कहा था कि अब वह पूरे देश की यात्रा करेंगे और किसानों को आंदोलन के लिए प्रशिक्षित करेंगे।

Tags

Next Story