पीएम केयर फंड पर रविशंकर प्रसाद बोले - 50 हजार वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए
X
By - Swadesh Digital |18 Aug 2020 4:48 PM IST
नई दिल्ली। पीएम केयर फंड का पैसा राष्ट्रीय आपदा कोष में स्थानांतरित नहीं करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राजीव गांधी फाउंडेशन मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं राहत (पीएम केयर्स फंड) कोष में आई दान की राशि को राष्ट्रीय आपदा कोष (एनडीआरएफ) में स्थानांतरित करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि पीएम केयर फंड से अब तक कोरोना की लड़ाई में 3100 करोड़ रुपये की सहायता की गई है। जिसमें 2000 करोड़ सिर्फ वेंटिलेटर के लिए दिए गए हैं, और 50 हजार वेंटिलेटर इन्ही पैसों से उपलब्ध कराए गए हैं।
Next Story