सचिन पायलट बात करने को तैयार नहीं, बर्दास्त नहीं अनुशासनहीनता : कांग्रेस

सचिन पायलट बात करने को तैयार नहीं, बर्दास्त नहीं अनुशासनहीनता : कांग्रेस
X

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कल रात तक यह कहते रहे कि उन्हें पता ही नहीं है कि सचिन पायलट दिल्ली में हैं, लेकिन आज उन्होंने कहा है कि पायलट उनसे बात ही नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी सचिन पालयट की बात सुनने को तैयार है, लेकिन कोई अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी।

अविनाश पांडे ने कहा, ''मैंने उनसे (सचिन पायलट) बात करने की कोशिश की है, उन्हें मैसेज भी भेजा है, लेकिन उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया है। वह पार्टी से ऊपर नहीं हैं। पार्टी उन्हें सुनने को तैयार है, लेकिन कोई अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी। हमें उम्मीद है कि वह बैठक में आएंगे।''

विधायकों की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझे यह काम सौंपा है। यदि कोई कांग्रेस विधायक या सहयोगी विधायक को कोई समस्या है तो वह चर्चा कर सकते हैं। वे मेरे पास आकर चर्चा कर सकते हैं, हम इस पर काम करेंगे।''

हालांकि, कल जयपुर पहुंचने पर जब पत्रकारों ने अविनाश पांडे को पूछा कि क्या दिल्ली में उनकी मुलाकात सचिन पायलट से हुई है तो उन्होंने अनजान बनने की कोशिश करते हुए कहा, ''वह दिल्ली में हैं? मुझे जानकारी नहीं है। रात 2:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कांग्रेस पार्टी को 109 विधायकों के समर्थन हासिल होने का दावा किया।

Tags

Next Story