188 जिलों में पिछले 7 दिनों से कोई मरीज नहीं, 50 साल से अधिक उम्र वालों को जल्द लगेगी वैक्सीन
नईदिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया की मार्च से 50 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगानी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सात दिनों से 188 जिले में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। उन्होंने कहा की मुझे विश्वास है 'हेल्थ फॉर ऑल' का सपना दुनिया में कभी पूरा होगा तो उस मॉडल को विकसित भारत करेगा।
भारत में स्वास्थ्य से जुड़ी जितनी भी सुविधाएं हैं, भारत का जो प्राचीन चिकित्सा ज्ञान है, ये सब मिलकर काम करेंगी तो दुनिया के लिए मॉडल भारत विकसित करेगा। उन्होंने कहा की लोगों को वैक्सीनेशन कार्य पूरा होने के बाद कोरोना के सभी नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वास्तविक टीके के साथ-साथ सामाजिक टीके का भी ख्याल रखें। उन्होने सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि हम 20-25 देशों को वैक्सीन देने की स्थिति में आ गए हैं।
रिकवरी रेट 97 फीसदी से अधिक -
उन्होंने बताया की देश में अब तक 1,09,16,589 लोग कोविड से ग्रस्त हुए। इनमें से 1,06,21,220 ठीक हो गए। इस वक्त देश में 97.29% की रिकवरी रेट है। दुनिया की सबसे कम मृत्यु दर 1.43% हमारी है। पिछले 7 दिन में देश के 188 जिलों में कोई भी कोरोना का मामला नहीं आया है। देश में अब तक 1,09,16,589 लोग कोविड से ग्रस्त हुए। इनमें से 1,06,21,220 ठीक हो गए। इस वक्त देश में 97.29% की रिकवरी रेट है। दुनिया की सबसे कम मृत्यु दर 1.43% हमारी है। पिछले 7 दिन में देश के 188 जिलों में कोई भी कोविड का मामला नहीं आया है।
76 जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं -
देश में पिछले 28 दिनों में देश के 76 जिलों में कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया है। 34 जिलों में पिछले 14 दिन के अंदर कोरोना का कोई मामला नही आया। पिछले 21 दिन में 21 जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया।