सेवा इंटरनेशनल ने भारत भेजी 2184 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन

सेवा इंटरनेशनल ने भारत भेजी 2184 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन
X

नईदिल्ली। देश में जारी कोरोना कहर के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार चरमरा रही है। कई राज्यों में ऑक्सीजन और दवाओं की कमी सामने आ रही है। ऐसे में विश्व के सभी देशों से मदद भेजी जा रही है। इसी कड़ी में अमेरिका की ह्यूस्टन बेस्ड भारतीय-अमेरिकी एनजीओ सेवा इंटरनेशनल ने भी देश को सहायता भेजी है।

सेवा इंटरनेशनल ने 2 हजार 184 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर भेजे है।यूनाइटेड पार्सल सर्विस फाउंडेशन ने इन कन्संट्रेटर्स को बिना कोई राशि लिए अटलांटा से दिल्ली तक पहुंचाया। एयर इण्डिया ने इन्हें भारत के अलग -अलग 7 शहरों में पहचाया इससे कई मरीजों की जान बचाने में मदद मिलेगी। ये संगठन भारत की मदद के लिए धनराशि एकत्र कर रहा है। इसने अपने लक्ष्य को 5 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर 10 मिलियन डॉलर कर दिया है इसके अलावा अमेरिकी सरकार और वहां बसे भारतियों द्वारा लगातार मदद भेजी जा रही है।


Tags

Next Story