सेवा इंटरनेशनल ने भारत भेजी 2184 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन
नईदिल्ली। देश में जारी कोरोना कहर के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार चरमरा रही है। कई राज्यों में ऑक्सीजन और दवाओं की कमी सामने आ रही है। ऐसे में विश्व के सभी देशों से मदद भेजी जा रही है। इसी कड़ी में अमेरिका की ह्यूस्टन बेस्ड भारतीय-अमेरिकी एनजीओ सेवा इंटरनेशनल ने भी देश को सहायता भेजी है।
सेवा इंटरनेशनल ने 2 हजार 184 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर भेजे है।यूनाइटेड पार्सल सर्विस फाउंडेशन ने इन कन्संट्रेटर्स को बिना कोई राशि लिए अटलांटा से दिल्ली तक पहुंचाया। एयर इण्डिया ने इन्हें भारत के अलग -अलग 7 शहरों में पहचाया इससे कई मरीजों की जान बचाने में मदद मिलेगी। ये संगठन भारत की मदद के लिए धनराशि एकत्र कर रहा है। इसने अपने लक्ष्य को 5 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर 10 मिलियन डॉलर कर दिया है इसके अलावा अमेरिकी सरकार और वहां बसे भारतियों द्वारा लगातार मदद भेजी जा रही है।