देश में कोरोना के खिलाफ जंग तेज, 70 फीसदी आबादी को लगी वैक्सीन
X
By - स्वदेश डेस्क |4 Oct 2021 1:53 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली। कोरोना से लड़ाई में देश ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत देश में 70 प्रतिशत व्यस्क आबादी को कोरोना रोधी टीका की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है।
सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व में भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में नित नए दिन बड़ी उपलब्धि हासिल कर रहा है। देश में अब 70 प्रतिशत आबादी को कोरोना रोधी टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। इसी तरह हमें तेजी से कोरोना के खिलाफ जंग जारी रखना है।
Next Story