सोनिया ने लगवाई वैक्सीन, राहुल ने किया था शेड्यूल, फिर भी फैला रहे हैं भ्रम

सोनिया ने लगवाई वैक्सीन, राहुल ने किया था शेड्यूल, फिर भी फैला रहे हैं भ्रम
X

File photo


नईदिल्ली। कोरोना माहमारी के खिलाफ मजबूत हथियार माना जा रहा टीकाकरण अभियान पूरे देश में जारी है। बीते दिन कांग्रेस नेता ने कोवैक्सीन पर सवाल उठाए थे। जिसके भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया था।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस से पूछा था की क्या राहुल और सोनिया गांधी ने वैक्सीन लगवाई है ? पात्रा के इस सवाल का अब कांग्रेस ने जवाब देते हुए बताया की कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोविशील्ड के दोनों डोज ले लिए है। वहीँ राहुल गांधी का 16 मई को वैक्सीन के लिए शेड्यूल बुक था, लेकिन कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं। बता दें की सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो सही होने के 3 माह बाद वह वैक्सीन लगवा सकता है।

वैक्सीनेशन पर उठाए सवाल -

गौरतलब है की कांग्रेस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में कथित मुद्दों को उठाकर सरकार पर हमले कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी ट्वीट कर सरकार को सलाह और सुझाव देकर वैक्सीन की किल्ल्त का भ्रम फैलाते रहे है। वहीँ उप्र में 2017 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी ने अखिलेश यादव के भाजपा की वैक्सीन वाले बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। क्या ये उनकी मौन स्वीकृति थी ?

Tags

Next Story