BCCI प्रमुख सौरव गांगुली हुए स्वस्थ, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, अस्पताल से मिली

BCCI प्रमुख सौरव गांगुली हुए स्वस्थ, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, अस्पताल से मिली
X

कोलकाता। कोरोना संक्रमित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली की सेहत को लेकर राहत भरी खबर आई है। वुडलैंड अस्पताल ने बताया है कि उनकी ओमिक्रोन जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गत सोमवार से ही अस्पताल में भर्ती गांगुली के इलाज के लिए तीन चिकित्सकों की टीम गठित की गई थी। डॉक्टरों ने बताया है कि चिकित्सा का उनकी सेहत पर काफी अच्छा असर हुआ है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। बुधवार से ही उनकी सेहत में सुधार होने लगी थी और शुक्रवार तक पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि गत रविवार को गले में हल्की खराश और बुखार के बाद उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद सोमवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। उनकी खराब सेहत के बारे में खबर फैलते ही प्रशंसकों में मायूसी छा गई थी। अब खबर है कि वह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

Tags

Next Story