मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित हुए 12 खिलाड़ी, देखें लिस्ट

X
By - स्वदेश डेस्क |13 Nov 2021 11:29 AM
Reading Time: नईदिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आज राष्ट्रपति ने खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा समेत 12 खिलाड़ियों को ये सम्मान दिया गया।
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित खिलाड़ी
- नीरज चोपड़ा ( जेवलिन थ्रो)
- रवि दहिया ( पहलवान )
- लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाज )
- श्रीजेश पीआर (हॉकी)
- अव्नि लेखरा (पैरा शूटिंग )
- सुमित अंतिल (जेवलिन थ्रो )
- प्रमोद भगत ( पैरा बैडमिंटन )
- मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग)
- मिताली राज ( क्रिकेट )
- सुनील छेत्री (फुटबाल )
- मनप्रीत सिंह ( हॉकी )
- कृष्णा नागर (बैडमिंटन)
राष्ट्रपति ने इसके अलावा उत्कृष्ट कोचों के लिए लाइफ-टाइम श्रेणी में टी. पी. औसेफ (एथलेटिक्स), सरकार तलवार (क्रिकेट), सरपाल सिंह (हॉकी), आशान कुमार (कबड्डी) और तपन कुमार पाणिग्रही (तैराकी) को द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान किया।इसके अलावा नियमित श्रेणी में राधाकृष्णन नायर पी (एथलेटिक्स), संध्या गुरुंग (बॉक्सिंग), प्रीतम सिवाच (हॉकी), जय प्रकाश नौटियाल (पैरा शूटिंग) और सुब्रमण्यम रमन (टेबल टेनिस) को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया।
Next Story