ओवैसी के दावे को रेलवे ने किया खारिज, कहा- उनकी ट्रेन पर नहीं हुआ कोई पथराव, बताई सच्चाई

ओवैसी के दावे को रेलवे ने किया खारिज, कहा- उनकी ट्रेन पर नहीं हुआ कोई पथराव, बताई सच्चाई
X

नईदिल्ली। आईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के उनकी ट्रेन पर हुए पथराव के दावे को रेलवे ने खेज कर दिया है। रेलवे ने कहा की असदुद्दीन ओवैसी झूठ बोल रहे है की वन्दे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए है। उसकी खिड़की का कांच किसी पथराव की वजह से नहीं, बल्कि रेलवे लाइन के मेंटिनेंस के दौरान पत्थर उछलकर लगने से टूटा था.

दरअसल,असदुद्दीन ओवैसी सोमवार शाम जब अहमदाबाद से सूरत जा रहे थे तो उनकी ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई। वह वंदे भारत ट्रेन में सवार थे। जिस बोगी में वे बैठे थे उसी बोगी की कांच पर पत्थर लगा, जिससे शीशा टूट गया।ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी। उन्होंने दावा किया कि कई अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर कांच तोड़ दिया। इस घटना के बाद से गुजरात में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। अब रेलवे ने स्पष्ट कर मामले साफ कर दिया है।

पश्चिम रेलवे के पुलिस अधीक्षक राजेश परमार ने कहा कि एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिश पठान के बयान में कोई दम नहीं है. उन्होंने कहा की इसके बावजूद सीओ रैंक के अधिकारी से मामले की जांच कराई जा रही है। एसपी ने कहा की मामला सामने आते ही रेलवे द्वारा जांच की गई। जिसमें साफ हो गया की ओवैसी और उनके नेता झूठ बोल रहे है। जिस समय ये घटना हुई उस समय रेलवे का मेंटिनेंस काम चल रहा था. इसी दौरान एक पत्थर उछलकर ट्रेन की खिड़की से टकरा गया. यह संयोग था कि उसी खिड़की से लगे बर्थ पर असुद्दीन ओवैसी बैठे थे. एसपी परमार ने बताया कि पत्थर लगने से खिड़की का कांच टूट गया, जिसे तत्काल बदल दिया गया है।

Tags

Next Story