जगन्नाथ रथयात्रा पर सुप्रीम रोक, कोर्ट ने नहीं दी मंजूरी
X
By - स्वदेश डेस्क |6 July 2021 4:32 PM IST
नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा में पुरी जगन्नाथ मंदिर के अलावा दूसरी जगहों पर रथयात्रा की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने पाबंदियों के साथ पुरी में रथयात्रा के सरकार के आदेश को सही बताया। बाकी हिस्सों में सिर्फ मंदिर के भीतर पूजा की अनुमति है।
चीफ जस्टिस ने कहा कि मैं खुद हर साल पुरी जाता रहा हूं पर पिछले डेढ़ साल से वहां नहीं जा पाया। मुझे खुद बुरा महसूस हो रहा है पर अगर दूसरे जगह भी रथयात्रा की इजाजत दी जाती है तो ये भक्तों को जोखिम में डालना होगा। हम उम्मीद ही कर सकते हैं कि अगले साल ईश्वर हमें रथयात्रा की इजाज़त दे। ओडिसा सरकार ने कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए सिर्फ पुरी में रथयात्रा की इजाजत दी थी। बाकी जगहों पर सिर्फ मंदिर में पूजा की इजाजत है।
Tags
Next Story