टेरर फंडिंग मामला : हिजबुल प्रमुख सल्लाउद्दीन का दूसरा बेटा भी गिरफ्तार
X
By - Swadesh Digital |30 Aug 2018 1:03 PM IST
Reading Time: जम्मू। श्रीनगर के राजबाग क्षेत्र से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हिजबुल मुजाहिद्दीन प्रमुख सल्लाउद्दीन के दूसरे बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने श्रीनगर शहर के रामबाग क्षेत्र से सईद शकील अहमद शाह को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार शकील को आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया जा सकता है। शकील एक सीनियर लैब टेक्निीशियन के रूप में स्कीमस सौरा में कार्यरत है। शकील हिज्ब कमांडर का दूसरा बेटा है जिसे एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
पिछले साल अक्टूबर में एनआईए द्वारा सल्लाउद्दीन के बड़े बेटे सईद शाहिद यूसुफ को गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसे नई-दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया।
Next Story