केरल : कोच्चि में पानी पर दौड़ने वाली "भारत की पहली वाटर मेट्रो" का उद्घाटन

केरल : कोच्चि में पानी पर दौड़ने वाली भारत की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन
X
केंद्र सरकार द्वारा वाटर मेट्रो को पोर्ट सिटी में 1,136.83 करोड़ रूपये लागत से बनाया गया है

केरल /कोच्ची केरल के कोच्चि में पानी पर दौड़ने वाली भारत की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। आज तक आपने सभी मेट्रो को अंडरग्राउन या तो जमीन से ऊपर चलती देखी होंगी लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है की केरल के कोच्चि में देश की पहली वाटर मेट्रो की शुरुआत होने हुई है।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली वाटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। इस वाटर मेट्रो को पोर्ट सिटी में 1,136.83 करोड़ रूपये से कोच्चिवाटर मेट्रो को बनाया गया है। इस प्रॉजेक्ट में कोच्चि के आस पास के 10 द्वीपों को शामिल किया साथ ही इसमें बैटरी से चलने वाली हाइब्रिड बोट्स का भी उपयोग किया गया है। यह भी बता दे की बोट्स एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ साथ ईको फ्रेंडली भी हैं। वाटर मेट्रो में द्वियांगो के लिए के लिए भी हर तरह से सुविधाओं को ध्यान रखा गया है। वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट और 38 टर्मिनल का उपयोग किया किया गया है। प्रारंभिक दौर में वाटर मेट्रो सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक चला करेगी। व्यस्त समय में 15 मिनिट के अंतराल पर चलेगी। सबसे अच्छी बात इसमें यह है की आपको इसमें सफर के लिए कार्ड की बिल्कुल टेंसन लेने की आवश्य्कता नहीं है कोच्चि मेट्रो और वाटर मेट्रो दोनों का कार्ड एक ही होगा जिसे यात्री दोनों में उपयोग कर सकता है। वाटर मेट्रो के लिए डिजिटल तरीके से भी अपने टिकिट बुक करा सकते है। मेट्रो में 1 हफ्ते, महीने भर और सालभर के पास की व्यवस्था भी है।

Tags

Next Story