केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला
नईदिल्ली। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। केंद्र सरकार ने सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई है।जिसमें मानसून सत्र सुचारू रुप से चले, इसके लिए सभी दलों के नेताओं से चर्चा की जाएगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेता शामिल हो सकते है।
बता दें की संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। यह संसद सत्र कई मायनों में बेहद अहम है। इस दौरान राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति का चुनाव होना है। सत्र के पहले 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा। 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आएंगे।वहीं, उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को चुनाव होगा।
सत्र के दौरान सरकार कई अहम विधेयक पेश कर सकती है। जिसमें हेट स्पीच से जुड़ा विधयेक भी शामिल हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक सरकार इसका ड्राफट तैयार करा रही है। आगामी सत्र में ही सरकार इसे पटल पर रख सकती है। एक ओर सरकार की मंशा सत्र में अहम विधेयकों को पारित कराने की होगी। वहीँ विपक्षी दल महंगाई, ईडी, बेरोजगारी के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे है।