दीपावली से पहले सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, गेहूं और मसूर पर बढ़ाई MSP की दर
नईदिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विपणन सीजन 2023-24 के लिए सभी रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दे दी है। गेहूं में 110 और मसूर में 500 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बुधवार को रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी प्रदान की।
सरकार के मुताबिक गेहूं में 110 रुपये, जौ में 100 रुपये, चने में 105 रुपये, मसूर में 500 रुपये, सरसों मे 400 रुपये और कुसुम में 209 रुपये की वृद्धि की गई है। इस वृद्धि से अब गेहूं 2125, जौ 1735, चना 5335, मसूर 6000, सरसों 5450 और कुसुम की 5650 रुपये में सरकारी खरीद की जाएगी।
मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानों की भलाई के लिए प्रयासरत है। फसल बीमा योजना हो या खाद की कीमतें कम रखने का प्रश्न हो, हर क्षेत्र में किसानों पर बोझ न पड़े, इसका ख्याल रखा जा रहा है। 2018 में सरकार ने लागत से 50 प्रतिशत अधिक एमएसपी देने का फैसला लिया था। इसी क्रम में लगातार सरकार द्वारा एमएसपी दी जा रही है। एमएसपी कई बार लागत से 2 गुना तक भी पहुंच रही है। वर्तमान में लागत से गेहूं पर 100 प्रतिशत और सरसों पर 106 प्रतिशत अधिक एमएसपी दी जा रही है।