कांग्रेस ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास की कभी चिंता नहीं की - केंद्रीय मंत्री तोमर

कांग्रेस ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास की कभी चिंता नहीं की - केंद्रीय मंत्री तोमर
X
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने असम में लीं ताबड़तोड़ सभायें

गुवाहाटी। केंद्रीय मंत्री तथा आसाम विधानसभा चुनाव के प्रभारी श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बजाली, बोरखेत्री, कमलपुर सहित 5 अन्य विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन के बाद आयोजित विशाल सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर भाग आसाम का प्रमुख द्वार है. पूर्वोत्तर का यह क्षेत्र भारत माता के भाल की तरह है. लेकिन दुख इस बात का है कि वर्षों तक कांग्रेस ने आसाम और देश में राज किया, लेकिन पूर्वोत्तर क्षेत्र में जनता को जो तकलीफें थीं, उनको दूर करने का उपाय कांग्रेस के शासन में कभी भी नहीं किया गया।


2014 से पहले देश के प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी थे और आसाम से ही राज्यसभा के सदस्य बनते थे, लेकिन राज्यसभा का सदस्य और आसाम की वोटर लिस्ट में जिसका नाम हो, उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए कभी भी आसाम के भाईयों और बहनों के विकास की चिंता नहीं की. लेकिन यह काम नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने कुशलता पूर्वक निर्वहन किया है।

उन्होंने कहा कि आप सबको मालूम है कि एक जमाना था जब नरेंद्र मोदी जी ने कामकाज संभाला तो उन्होंने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि गरीब आदमी के लिए जनधन खाते खोले जायें, तब अनेक विपक्षी लोगों ने सवाल उठाया कि खाता खुलने से क्या होगा, लोगों के पास पैसे ही नहीं है तो खाते में डालेंगे कैसे ? खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि चाहिए, न्यूनतम राशि नहीं होगी तो खाता कैसे खुलेगा ? गरीब आदमी उक्त राशि कहाँ से लायेगा. लेकिन मुझे कहते हुए प्रसन्नता है कि इस देश में 42 करोड़ भाइयों और बहनों के जनधन खाते खोले गए और इन जनधन खातों में गरीब आदमी ने 82,000 करोड रुपए जमा किया है. प्रधानमंत्री जी ने असंभव को संभव कर दिखाया

Tags

Next Story