देश में टीकाकरण केंद्र रात 10 बजे तक खुलेंगे, केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश

देश में टीकाकरण केंद्र रात 10 बजे तक खुलेंगे, केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश
X

नईदिल्ली। बूस्टर डोज शुरू करने के बाद टीकाकरण केन्द्रों पर बढ़ते दवाब को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को टीकाकरण केन्द्र रात 10 बजे तक खुला रखने की सलाह दी है। सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अवर सचिव मनोहर अगनानी ने सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों को पत्र लिख कर इस सम्बन्ध में कदम उठाने को कहा है।

पत्र में मनोहर अगनानी ने लिखा है कि 15-18 साल के उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू होने के साथ ही अब बुजुर्गों और हेल्थ वर्करों को बूस्टर डोज देने की भी शुरुआत हो गई है। ऐसे में टीकाकरण केन्द्रों में दवाब बढ़ा है। टीकाकरण केन्द्रों का समय रात आठ बजे से बढ़ा कर रात दस बजे तक करना चाहिए। इससे टीकाकरण कार्यक्रम को और गति मिलेगी।

Tags

Next Story