WhatsAPP से मिलेगा वैक्सीन स्लॉट, ऐसे करें बुकिंग
X
By - स्वदेश डेस्क |24 Aug 2021 7:30 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। व्हाट्सएप अपने यूजर्स का ध्यान रखते हुए एक और नई सर्विस लेकर आया है। कोरोना रोधी टीका लगवाने के लिए लोग अब व्हाट्सएप पर भी बुकिंग करा सकेंगे।व्हाट्सएप ने मंगलवार को बताया कि माईगव कोरोना हैल्पडेस्क का यूज कर अब उपयोगकर्ता अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगा पाएंगे और साथ ही अपनी वैक्सीन अपॉइंटमेंट भी बुक कर पाएंगे।
इस संबंध में आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके जानकारी दी कि लोग अब 9013151515 पर बुक करा सकेंगे। इसके लिए आपको व्हाट्सएप पर स्लॉट बुक करने के लिए माईगव इंडिया कोरोना हेल्पडेस्क पर संदेश भेजें। प्राप्त ओटीपी भेजने के बाद निर्देशों का पालन करें।
ऐसे करें बुकिंग -
- MyGov कोरोना हेल्पडेस्क नंबर 9013151515 को फोन में सेव करना होगा।
- इसके बाद WhatsApp चैट विंडो खोलें और सेव किये गये नंबर पर "बुक स्लॉट" का मैसेज भेजें।
- इसके बाद आपके नंबर पर SMS से 6 डिजिट का ओटीपी मिलेगा, जिसे वेरिफाई करना होगा।
- चैटबॉक्स में अपना पिन कोड डालने और WhatsApp शुल्क के साथ आपके क्षेत्र में टीकाकरण केंद्रों की सूची दिखाएगा।
- वैक्सीन स्लॉट बुक हो जाएगी।
Next Story