ओमीक्रोन के खतरे के बीच नीति आयोग ने चेताया, मास्क और टीके को लेकर कही बड़ी बात

ओमीक्रोन के खतरे के बीच नीति आयोग ने चेताया,  मास्क और टीके को लेकर कही बड़ी बात
X
डॉ वीके पॉल ने कहा कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूरी

नईदिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि विश्व में कोरोना से अनुरूप व्यवहार में ढिलाई बरती जा रही है। खासकर मास्क लगाने में लोग कोताही बरत रहे हैं। शुक्रवार को नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने बताया कि ऐसा देखा जा रहा है कि लोग मास्क लगाने में कोताही बरतने लगे हैं जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। खासकर कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रोन के मद्देनजर लोगों को कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाए रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण और मास्क इस समय बेहद जरूरी है। विश्व के कई देशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं जो चिंता का विषय है।एस-जीन ड्रॉप होना ओमिक्रॉन का संभावित संकेतक हो सकता है। ओमिक्रॉन के कुछ ही मामले सामने आए हैं, हम अभी इसके बारे में सीख रहे हैं। हम जीनोम सिक्वेंसिंग करके ही ओमिक्रॉन की पुष्टि कर रहे हैं, यही हमारी अप्रोच रहेगी इन देशों में कोरोना अनुरूप व्यवहार में ढिलाई बरती जा रही थी। इसलिए देश में अभी सभी को सजग रहना चाहिए।

Tags

Next Story