शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्री से की मुलाकात, बंगाल की कानून व्यवस्था पर चर्चा

शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्री से की मुलाकात, बंगाल की कानून व्यवस्था पर चर्चा
X

नईदिल्लीपश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। दोनों के बीच पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था और ममता सरकार की बेलगाम कार्रवाइयों को लेकर भी चर्चा हुई है। अधिकारी का बुधवार को प्रधानमंत्री से भी मिलने का कार्यक्रम है।

बताया गया कि शुभेंदु अधिकारी सोमवार रात को ही वह दिल्ली पहुंच गए थे। मंगलवार दोपहर वे केन्द्रीय मंत्री शाह के आवास पर पहुंचे। अमित शाह से मुलाकात के दौरान बंगाल में कानून व्यवस्था, ममता सरकार की कार्यकर्ताओं के प्रति उत्पीड़क कार्रवाइयों पर चर्चा हुई। इससे पहले अधिकारी ने सुबह केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की थी और वे बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले हैं।

चोरी करने का आरोप

भाजपा सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय नेतृत्व ने शुभेन्दु को बुलाया है। खबर है कि विधानसभा में पार्टी के मुद्दों को मजबूती से रखने और विधायकों के बीच बेहतर समन्वय के टिप उन्हें दिए गए हैं। अन्य तमाम मुद्दों पर भी चर्चा हुई है।दरअसल, बंगाल में शुभेन्दु के खिलाफ भी राहत सामग्री चोरी करने के आरोप रिपोर्ट दर्ज हुई है। इसके अलावा उनके करीबी को कथित तौर पर नौकरी के नाम जालसाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

Tags

Next Story