International masters league 2025: धोनी के धुरंधर ने किया कारनामा, तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स ने ऐसे रचा चैंपियन बनने का इतिहास..

धोनी के धुरंधर ने किया कारनामा, तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स ने ऐसे रचा चैंपियन बनने का इतिहास..
X

India masters win International masters league 2025 : टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की खुशी अभी थमी भी नहीं थी कि भारतीय फैंस को एक और जश्न मनाने का मौका मिल गया है। इस बार मैदान में उतरे देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, जिन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका जलवा आज भी बरकरार है। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स टीम ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का खिताब जीतकर देश को गर्व का एक और पल दे दिया। रायपुर में 16 मार्च को खेले गए फाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस शानदार जीत में विनय कुमार और अंबाती रायुडू ने अहम भूमिका निभाई।

गौरतलब है कि ठीक एक हफ्ते पहले, 9 मार्च को रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। अब 16 मार्च को एक बार फिर भारत के लिए जश्न का मौका आया, लेकिन इस बार मैदान में उतरे रिटायर्ड दिग्गज खिलाड़ी। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेल रही इंडिया मास्टर्स टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में भी अपना जलवा बरकरार रखा। वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ खेले गए निर्णायक मुकाबले में टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।


विनय कुमार की घातक गेंदबाज़ी से वेस्टइंडीज मास्टर्स ढ़ेर

वेस्टइंडीज मास्टर्स की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही, क्योंकि उन्हें तेज गेंदबाज आर विनय कुमार की कसी हुई गेंदबाज़ी ने शुरुआती झटका दे दिया। दिग्गज कप्तान ब्रायन लारा को विनय कुमार ने सस्ते में पवेलियन भेजकर मैच का रुख इंडिया मास्टर्स की ओर मोड़ दिया। हालांकि लेंडल सिमन्स (57) और ड्वेन स्मिथ (45) ने पारी को संभालते हुए कुछ देर तक मोर्चा संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज मास्टर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 148 रन बनाए। इंडिया मास्टर्स के लिए विनय कुमार सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं स्पिनर शाहबाज नदीम ने अपनी सटीक गेंदबाज़ी से 4 ओवर में केवल 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और विपक्षी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी।

रायुडू ने बरपाया कहर

वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा भले ही फाइनल में बड़ा योगदान नहीं दे पाए, लेकिन इंडिया मास्टर्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने जरूर फ्रंट से लीड किया। सचिन ने आते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और अंबाती रायुडू के साथ मिलकर मात्र 8 ओवरों में 67 रनों की तेज़ साझेदारी की। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार अंबाती रायुडू ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया। उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में 74 रन ठोके, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनकी धमाकेदार पारी ने इंडिया मास्टर्स की जीत लगभग तय कर दी थी। अंत में युवराज सिंह (13* रन) और स्टुअर्ट बिन्नी (16* रन) ने टीम को 17.1 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया और खिताब पर कब्जा कर लिया।

Tags

Next Story