Cold Update: मध्य प्रदेश में ठंड और बारिश का बारिश का डबल अटैक, 20 से ज्यादा जिलों में अलर्ट
MP Severe Cold Update : भोपाल। मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति त्योहार के पहले मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मध्य प्रदेश में अब भारी ठंड के बीच बारिश का डबल अटैक शुरू हो गया है। इससे रविवार को दिन तापमान में भारी गिरावट हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं व चंबल संभाग के जिलों के अधिकांश हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। इसमें सबसे अधिक हरदा जिले के खिरकियां और टिमरनी ब्लॉक में 17.2 और 15.4 मिमी बारिश हुई। शिवपुरी में 13 मिमी, नर्मदापुरम में 10 मिमी, मुरैना-रायसेन में 8 मिमी और भिंड में 7 मिमी बारिश हुई।
आज इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में नर्मदापुरम, बैतूल, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्ना शामिल हैं। वहीं ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर कलां में मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
सबसे ठंडी रात वाले शहर
प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में मंडला शहर की रात सबसे ठंडी रही, जहां तापमान 7.5 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा मरूखेड़ा (नीमच) में 8.9 डिग्री, कल्याणपुर (शहडोल) में 9.1 डिग्री, देवरा (सिंगरौली) में 9.3 और सीधी में 9.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।