झांसी डबल मर्डर: घर में घुसकर तलवार से काटा पत्नी पत्नी का गला, पुलिस की जांच शुरू
झांसी डबल मर्डर
Jhansi Double Murder : झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में दंपती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी मंगलवार 10 दिसंबर सुबह 8 बजे तलवार लेकर घर पहुंचा। दरवाजा खोलते ही पति-पत्नी पर हमला कर दिया। उनकी चीख सुनकर आसपास लोग पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
यह पूरा मामला टोड़ी फतेहपुर के कुटोरा गांव का है। इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान पुष्पेंद्र और उनकी पत्नी संगीता के रूप में हुई है। थाना प्रभारी देवेश कुमार उपाध्याय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।