Raipur Double Murder: रायपुर में डबल मर्डर से हड़कंप, पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदा, तलाश में जुटी पुलिस
झांसी डबल मर्डर
Raipur Double Murder : छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर के विधानसभा इलाके में डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, शराब भट्टी के बाहर 3 बदमाशों ने हरीश साहू और रोहित सागर नामक दो युवकों की पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के आमासिवनी में शराब दुकान के बाहर हुए विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि, दुसरे पक्ष ने चाकुओं से हमला कर दिया। इस चाकूबाजी की घटना में दो लोगों (रोहित सागर और हरीश साहू) की मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हरीश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शराब दुकान के बाहर रोहित की हत्या कर दी। रोहित की हत्या के बाद गुस्साए दोस्तों और भाइयों ने हरीश की हत्या कर दी, जबकि इस घटना में एक अन्य युवक घायल हुआ है। फिलहाल पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।
मध्य प्रदेश की खबर पढ़नें के लिए क्लिक कीजिये
छत्तीसगढ़ की खबर पढ़नें के लिए क्लिक कीजिये