CG NEWS: दुर्ग SP ने तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, गांजा तस्करी और मारपीट से जुड़ा है मामला

Suspended
X

Suspended

Durg SP Suspended Three Policemen : छत्तीसगढ़। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला (Durg SP Jitendra Shukla) ने क्राइम ब्रांच (एसीसीयू) में पदस्थ दो प्रधान आरक्षकों और जामुल थाने में पदस्थ एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंशन अवधि में पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। यह कार्रवाई गंभीर आरोपों के आधार पर की गई है, और पुलिस प्रशासन ने जांच तेज कर दी है।

गांजा मामले में संदिग्ध भूमिका

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, एसीसीयू टीम ने एक गांजा मामले में कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शगीर अहमद खान और अजय गहलोत की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। इस मामले में दोनों प्रधान आरक्षकों पर आरोप था कि उन्होंने कार्रवाई के दौरान आरोपियों को लाभ पहुंचाने में संलिप्तता दिखाई।

शिकायत मिलने पर एसपी जितेंद्र शुक्ला ने दोनों को नोटिस जारी किया। नोटिस का सही तरीके से जवाब नहीं मिलने और संदिग्ध भूमिका के कारण 11 मार्च को दोनों को सस्पेंड कर दिया गया।

महिला के साथ मारपीट मामले में सस्पेंशन

दूसरी ओर जामुल थाने में पदस्थ सिपाही तरुण देशलहरे को भी 10 मार्च को सस्पेंड किया गया। जानकारी के अनुसार, पायल पिता बलदाऊ (32 वर्ष), निवासी उमरपोटी ने 8 मार्च को तरुण देशलहरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद जामुल थाने में धारा 296, 115(2), और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया और सस्पेंशन की कार्रवाई की गई।

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इन घटनाओं की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच के निर्देश दिए हैं और जांच प्रक्रिया जारी है। पुलिस विभाग में यह घटनाएँ विभागीय अनुशासन के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं।

Tags

Next Story