Raipur News: राज्य का आर्थिक और सामाजिक विकास नए चरण में कर रहा प्रवेश: मुख्यमंत्री साय

CM Vishnu Deo Sai
X

CM Vishnu Deo Sai

रायपुर, स्वदेश। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश का आर्थिक और सामाजिक विकास एक चरण में प्रवेश कर रहा है। तीन मार्च को विधानसभा में पेश हुआ बजट वर्तमान और भविष्य दोनों की जरूरतों को पूरा करने वाला साबित होगा। ज्ञान से गति की ओर इस सूत्रवाक्य को ध्यान में रखकर तैयार इस बजट से राज्य भर में काफी उम्मीदें हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले बजट में गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं पर फोकस किया गया था, इस बजट में इसे आगे बढ़ाते हुए गति देने के लिए सुशासन, बुनियादी ढांचे में तेजी, तकनीक और औद्योगिक विकास पर जोर दिया गया है। प्रस्तुत बजट 2025-26 प्रदेश के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि बजट सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के हमारे ध्येय के मुताबिक तैयार हुआ है।

विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को करेगा हासिल

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण की रजत जयंती वर्ष की झलक है.. विकास के चार प्रतिमानों गुड गवर्नेंस, एक्सलरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल ग्रोथ यानि 'गति पर जोर देने वाला समावेशी बजट विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को हासिल करने में सहायक सिद्ध होगा। इसके लिए बजट में कुल एक लाख 65 हजार 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ इस वर्ष अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है।

आर्थिक प्रगति की दिशा में नया कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शो के अनुरूप हमने अंत्योदय के कल्याण के लिए तथा इनके समग्र विकास के लिए विशेष बजट प्रावधान रखा है। पिछले बजट में गरीब युवा,अन्नदाता तथा नारी शक्ति एवं जनजातीय विकास के लिए जो योजनाएं आरंभ की गई थी, उनके लिए बजट प्रावधान के साथ ही इनके विकास के लिए नई योजनाएं भी इस बजट में आरंभ की गई है।

कृषि और ग्रामीण विकास

इस बजट से छत्तीसगढ़ में कृषि तेज़ी से विस्तार होगा। इसमें कृषि अर्थव्यवस्था को संवारने के साथ ही इंडस्ट्रियल हब और आईटी हब के रूप में छत्तीसगढ़ को तैयार करने की ठोस नींव रखी गई है।

शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार

बजट 2025 में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दी जाएगी।सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के लिए आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा।व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा.. ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। प्रदेश के विभिन्न जिलों में छह नए फिजियोथैरेपी कॉलेज और 12 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।

बजट से जन कल्याणकारी पहल

बजट 2025 में महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्गों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएंगी। बजट में मातृ शक्ति के लिए महतारी वंदन योजना में 5500 करोड़ रुपए प्रावधानित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नये बिजनेस और स्टार्टअप के लिए 700 करोड़ रुपए का इंडस्ट्रियल सब्सिडी सपोर्ट रखा गया है। इस बार पूंजीगत व्यय 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक रखा गया है।


Tags

Next Story