शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी, खुला साल का 15 वां आईपीओ

शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी, खुला साल का 15 वां आईपीओ
X

मुंबई। शेयर और स्टॉक मार्किट में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है।बिस्कुट और बेकरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी मिस्टर बेक्टर स्पेशियालिटीज ने आज 540 करोड़ रुपये का आईपीओ खोला है।ये इस इस साल देश का 15वां नया आईपीओ है। इसकी प्राइस बैंड 286-288 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी 40.54 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 500 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल लेकर आई है।

कंपनी ने बताया की वह इस फंड का उपयोग में नै मेनुफेक्चरिंग यूनिट्स को बढ़ाने में लगाएंगे।इस आईपीओ में कंपनी के प्रमोटर किसी भी शेयर की बिक्री नहीं कर रहे हैं, इससे कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से ज्यादा बनी रहेगी।बता दें की मिस्टर बेक्टर फूड की शुरुआत 1995 में हुई थी। कंपनी प्रीमियम और मिड-प्रीमियम बिस्कुट और प्रीमियम बेकरी सेगमेंट में कारोबार करती है। इसका कारोबार उत्तर भारत में फैला हुआ है। कंपनी अपने बिस्कुट्स मिस्टर बेक्टर क्रिमिका ब्रांड नेम से बेचती है।

Tags

Next Story