Bajaj ने लांच की नई Pulsar N250, जानिए फीचर्स और कीमत
नईदिल्ली। बजाज ऑटो ने आज अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर का एडिशन लांच किया है। कंपनी ने नए एडिशन को पल्सर N250 नाम दिया है। इसकी 1.51 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत रखी गई है। बाइक में 249.07cc इंजन दिया गया है। हालांकि, इसका डिजाइन पिछले मॉडल जैसा ही है।
नई पल्सर एन 250 में तीन एबीएस मोड रेन, रोड और ऑफ-रोड दिए गए है। N250 में एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है, जो इस सेगमेंट में किसी मोटरसाइकिल के लिए पहली बार है, जिसे केवल ऑफ-रोड मोड में ही बंद किया जा सकता है।जो सेंसर की मदद से व्हील स्पीड और इंजन पावर को मॉनिटर करता है और व्हील स्पीन की कंडीशन में ब्रेक्स अप्लाय करता है .
कलर ऑप्शन -
नई पल्सर को कंपनी ने ग्राफिक के साथ दो रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में लांच किया गया है। .इसके अलावा बिना ग्राफिक तीन कलर ऑप्शन ग्लॉसी रेसिंग रेड, ब्रोकलिन ब्लैक और पर्ल मेटैलिक व्हाइट में लांच किया है।
इंजन स्पेसिफिकेशन -
नई पल्सर N250 में 249.07 cc इंजन दिया गया है। जो 24.1 hp की मैक्सिमम पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।