सीनियर सिटीजन को ये...बैंक एफडी पर दे रही हैं 8 फीसदी से अधिक का ब्याज, जानिए क्या है स्किम

सीनियर सिटीजन को ये...बैंक एफडी पर दे रही हैं 8 फीसदी से अधिक का ब्याज, जानिए क्या है स्किम
X

वेबडेस्क। यदि आपकी उम्र 60 साल है और आप ग्रेच्युटी और फंड के पैसे को फिक्सड डिपॉजिट कर रिटायरमेंट प्लान बना रहे है तो ये आपके लिए बेहद काम की खबर है। ये जमा स्कीम न सिर्फ आपको हर तिमाही पर एक निश्चित आमदनी देगी। जोकि आपको रिटायर होने का अहसास नहीं होने देगी। वर्तमान समय में आरबीआई द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी करने से बैंकों ने भी फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है। इस समय कई बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 8 फीसदी से अधिक का ब्याज दर दे रही है।

आइए हम आपको बाते ऐसे ही कुछ बैंक्स के नाम -

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक ने हाल ही में अपनीब्याज दरों में वृद्धि की है। सामने ग्राहकों को 999 दिनों की एफडी पर 8.01 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। वहीँ सीनियर सिटीजन को एफडी पर 8.26 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

बंधन बैंक -

बंधन बैंक ने हाल ही में एफडी पर उच्च ब्याज दरों वाला सीमित समय का एक ऑफर शुरू किया है। जिसके तहत सामने ग्राहकों को 600 दिन की एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वहीँ सीनियर सिटीजन को इस एफडी स्किम पर 8 फीसद की ब्याज दर दी जा रही है , ये ऑफर 7 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच जारी रहेगा।

एयू स्माल फाइनेंस बैंक -

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने हल ही में अपनी एफडी स्किम की ब्याज दरें बढ़ाई है। सामान्य नागरिकों को एफडी पर 7.5 फीसदी तक रिटर्न दे रहा है।वहीँ वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी की ब्याज दी जा रही है।

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी के लिए स्पेशल स्किम शुरू की है। जिसके तहत 999 दिनों की एफडी पर सामान्य नागरिकों से 8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. वहीँ सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी ब्याज दर से ब्याज दी जा रही है। इस स्किम का लाभ 30 नवंबर 2022 तक उठाया जा सकता है।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक -

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 66 दिन की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 8.3 फीसदी ब्याज दे रही है। वहीं, सामान्य नागरिकों से इस एफडी पर 7.80 फीसदी दी दर से ब्याज मिल रहा है।




Tags

Next Story