कोरोना का बैंकिंग सेवाओं पर असर, अब सिर्फ 4 घंटे होगा काम , जरुरी सेवाएं देंगी
नईदिल्ली। देश में जारी कोरोना महामारी का अब बैंकिंग सेवाओं पर भी पड़ने लगा है। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि जानलेवा बीमारी कोरोना को देखते हुए अपने काम के घंटों को कम करें। बैंकों को अपना काम सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच निपटा लेने के लिए कहा गया है।
जिसके बाद अब बैंकें दिन में सिर्फ 4 घंटे ही खुलेंगी। आईबीए द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार बैंकें सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी। इस दौरान सिर्फ चार प्रकार के कार्य करेंगी। जिसमें रुपये-पैसे की डिपॉजिट, निकासी, चेकों की क्लीयरिंग, रेमिटेंस और सरकारी लेन-लेन शामिल होंगे। गाइडलाइन में ये भी कहा गया है कि सभी बैंक हर हाल में शाम 4 बजे तक बंद हो जाएं। इस दौरान हर हाल में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। साथ ही 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की सलाह दी गई है। ये व्यवस्था रोटेशन के आधार पर की जाएगी। इस नै गाइडलाइन के तहत सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक के साथ ही स्मॉल फाइनेंस बैंक, विदेशी बैंक, डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट और को-ऑपरेटिव सेक्टर के बैंकों में कामकाज प्रभावित होगा।