इलेक्ट्रिक वाहनों ऐसे मिल सकता हैं सब्सिडी का फायदा, बस देना होगा ये डॉक्यूमेंट

इलेक्ट्रिक वाहनों ऐसे मिल सकता हैं सब्सिडी का फायदा, बस देना होगा ये डॉक्यूमेंट
X

नई दिल्ली। सरकार की फेम इंडिया योजना का लाभ उठाने के लिए इलेक्ट्रिक यानी बिजली चालित तिपहिया और चार पहिया वाहन मालिकों को आगामी एक अप्रैल से सार्वजनिक परिवहन वाहन के लिए सरकारी एजेंसी से लिया गया वैध परमिट दिखाना होगा। फेम इंडिया योजना 10,000 करोड़ रुपये की है।

ऐसे वाहन मालिकों को सरकारी एजेंसी से प्राप्त परमिट दिखाना होगा जिसमें यह कहा गया होगा कि वाहन का इस्तेमाल केवल सार्वजनिक परिवहन के लिए किया जायेगा। इस योजना के तहत एक्स-फैक्टरी यानी कारखाने से निकलते समय पांच लाख रुपये तक मूल्य के पांच लाख ई रिक्शा को 50-50 हजार रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसी तरह कारखाना गेट पर 15 लाख रुपये मूल्य तक के 35,000 बिजली चालित चारपहिया वाहनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये के प्रोत्साहन की पेशकश की गई है। भारी उद्योग मंत्रालय ने कहा, ई-3 डब्ल्यू, ई-डब्ल्यू और ई-बस खंड में यह प्रोत्साहन सिर्फ उन वाहनों को मिलेगा जिनका इस्तेमाल सार्वजनिक परिवहन के लिए किया जाता है। वहीं ई-2डब्ल्यू खंड में निजी वाहनों के अलावा सार्वजनिक परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों पर भी प्रोत्साहन मिलेगा। कोई भी व्यक्ति एक ही श्रेणी में से एक से अधिक वाहन पर प्रोत्साहन का दावा नहीं कर सकता है।

Tags

Next Story