घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक की शुरुआत बढ़त के साथ

X
By - Swadesh Digital |30 July 2020 4:55 AM
Reading Time: मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेत के बीच सप्ताहिक कारोबार के चौथे दिन की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक में जोरदार बढ़त के साथ हुआ।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 205 अंक यानि 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,275 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 55 अंक यानि 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,260 के आसपास कारोबार कर रहा है।
Next Story