शेयर बाजार में मजबूती का रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी, नए शिखर पर सेंसेक्स-निफ्टी

शेयर बाजार में मजबूती का रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी, नए शिखर पर सेंसेक्स-निफ्टी
X
आज के कारोबार के दौरान एनर्जी, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे।

रिकॉर्ड तोड़ तेजी से निवेशकों को 2.52 लाख करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। आज लगातार 7वें कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। इसी तरह आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड बनाने में सफल रहा। हालांकि आज दिनभर के कारोबार के दौरान लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बनी रही, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा। इसके बावजूद दिनभर की खरीद-बिक्री के बाद शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए आज के कारोबार का अंत किया। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.52 प्रतिशत और निफ्टी 0.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान एनर्जी, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर बैंकिंग, फार्मास्यूटिकल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 प्रतिशत से लेकर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, हेल्थ केयर, बैंक और रियल्टी इंडेक्स 0.5 प्रतिशत से लेकर 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज खरीदारी का जोर बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में ढाई लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 348.98 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 346.46 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.52 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,895 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,927 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,821 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 147 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,132 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,078 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,054 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 238.79 अंक की मजबूती के साथ 69,534.93 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद से ही तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 448.48 अंक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 69,744.62 अंक तक पहुंचा, वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इस सूचकांक ने 69,395.01 अंक तक का गोता भी लगाया। राहत की बात यही रही कि ये सूचकांक दिनभर के कारोबार के दौरान लगातार हरे निशान में बना रहा। पूरे दिन हुई खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स क्लोजिंग के नए रिकॉर्ड के साथ 357.59 अंक उछल कर 69,653.73 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने भी आज एक बार फिर ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 95.65 अंक की तेजी के साथ 20,950.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाल शुरू से ही बिकवाली का दबाव बनाने की कोशिश करते रहे। दूसरी ओर, खरीदारों का पूरा जोर लिवाली करके बाजार को और ऊपर ले जाने का बना रहा, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना कर 106.85 अंक की मजबूती के साथ 20,961.95 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल की। दूसरी ओर, मुनाफावसूली के चक्कर में हुई बिकवाली के दबाव के कारण कुछ देर के लिए ये सूचकांक लाल निशान में गिर कर 20,852.15 अंक तक लुढ़क गया। दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद निफ्टी ने भी क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 82.60 की तेजी के साथ 20,937.70 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

पूरे दिन को कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से विप्रो 3.56 प्रतिशत, एलटी माइंडट्री 2.77 प्रतिशत, आईटीसी 2.55 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 2.32 प्रतिशत और टीसीएस 2.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, अडाणी एंटरप्राइजेज 2.55 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 2.15 प्रतिशत, सिप्ला 1.57 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.52 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Tags

Next Story