दिल्ली से सटे शहरों नोएडा-गुरुग्राम-गाजियाबाद में 8 रुपये तक सस्ता डीजल

दिल्ली से सटे शहरों नोएडा-गुरुग्राम-गाजियाबाद में 8 रुपये तक सस्ता डीजल
X

नई दिल्ली। देश में सबसे महंगा डीजल राजधानी दिल्ली में नहीं बल्कि राजस्थान के जयपुर में बिक रहा है। हालांकि दिल्ली से सटे शहरों फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम की तुलना में दिल्ली में डीजल करीब 8 रुपये महंगा है। इस वजह से अब इसकी स्मगलिंग की जाने लगी है। लंबा रूट तय करने वाले ट्रक ड्राइवर दिल्ली में डीजल नहीं खरीदकर हर ट्रिप में करीब 6000 रुपये बचा रहे हैं। 6 जून को पेट्रोल 71.26 रुपये और डीजल 69.39 रुपये प्रति लीटर था। तबसे अबतक दिल्ली में डीजल 11 रुपये 79 पैसे और पेट्रोल 9 रुपया 17 पैसा तक महंगा हो चुका है।

बता दें 15 जुलाई को जयपुर (राजस्थान) में डीजल 82.39 रुपये प्रति लीटर, दिल्ली में 81.18 रुपये लीटर, गाजियाबाद (यूपी) में 72.98 रुपये लीटर, गुरुग्राम (हरियाणा) में 73.31 रुपये प्रति लीटर और फरीदाबाद (हरियाणा) में 73.57 रुपये प्रति लीटर है। अगर दिल्ली के रेट से तुलना करें तो नोएडा से 8.05 रुपये, गाजियाबाद से 8 रुपये 20 पैसे, गुरुग्राम से 7 रुपये 87 पैसे और फरीदाबाद से 7 रुपये 87 पैसे लीटर डीजल दिल्ली में महंगा है। वहीं जयपुर से 1 रुपये 21 पैसा सस्ता है।

पिछले एक महीने में पेट्रोल की कीमतें 21 बार और डीजल की 26 बार रिवाइज हो चुकी हैं। इस दौरान दोनों पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में इजाफा ही हुआ। कीमतें बढ़ने से पहले दिल्ली में 6 जून को पेट्रोल 71.26 रुपये और डीजल 69.39 रुपये प्रति लीटर था। वहीं दिल्ली और राजस्थान में वैट बहुत अधिक है। दिल्ली सरकार ने 5 मई को डीजल पर लगभग 16.75% से 30% तक वैट बढ़ा दिया था, जो 250 रुपये प्रति किलोलीटर एयर एंबिएंस शुल्क के अतिरिक्त होता है। राजस्थान में डीजल पर वैट 22% से बढ़ाकर 28% कर दिया गया।

हरियाणा में डीजल पर राज्य-स्तरीय कर 16.4% या 9.20 रुपये प्रति लीटर है, जो भी अधिक हो इसके अलावा वैट पर 5% अतिरिक्त कर। पंजाब में 15.15% वैट प्लस वैट पर 10% अतिरिक्त कर, 1,050 रुपये प्रति किलोलीटर सेस और 10 पैसे प्रति लीटर शहरी परिवहन शुल्क है। उत्तर प्रदेश (यूपी) में डीजल पर वैट की दर 17.48% या 10.41 रुपये प्रति लीटर है।

Tags

Next Story