सेंसेक्स 209 और निफ्टी 70 अंकों के नुकसान के साथ बंद
नई दिल्ली। शेयर बाजार आज कमजोरी के साथ खुला और नुकसान के साथ ही बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 209 अंकों की गिरावट के साथ 34,961.52 के स्तर पर बंद हुआ तो निफ्टी भी 70 अंक गिरकर 10,312.40 के स्तर पर क्लोज हुआ। वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे बढ़कर 75.58 (अस्थाई आंकड़ा) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 2.15 प्रतिशत गिरकर 40.14 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
निफ्टी टॉप गेनर में ब्रिटानिया, एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी प्रमुख रहे वहीं कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टॉप लूजर में शामिल रहे। वहीं अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक 1.08, निफ्टी ऑटो 1.27, फाइनेंशियल सर्विसेज 0.52, आईटी 1.51, मीडिया 2.50, मेटल 2.64, पीएसयू बैंक 3.31, प्रइवेट बैंक 1.15, रियलिटी 3.55 और फार्मा 0.02 फीसद के नुकसान के साथ बंद हुए। फायदे में बंद होने वाला इंडेक्स केवल एफएमसीजी रहा, जो 0.72 फीसद ऊपर बंद हुआ।
वैश्विक बाजार में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने और कच्चे तेल के दाम नीचे आने से सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे बढ़कर 75.58 (अस्थाई आंकड़ा) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट, विदेशी मुद्रा की निकासी और कोविड-19 के मामलों से बढ़ती चिंता के बीच अमरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने से भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला और इसमें गिरावट थम गई।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 75.64 रुपये प्रति डॉलर पर स्थिर खुला। कारोबार के दौरान इसमें बढ़त दर्ज की गई और अंत में यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले बंद भाव के मुकाबले इसमें सात पैसे की वृद्धि रही। गत सप्ताहांत शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.65 रुपये पर बंद हुआ था। सोमवार को चार घंटे के कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर रुपये की विनिमय दर ऊंचे में 75.52 रुपये और नीचे में 75.64 रुपये प्रति डॉलर रही।