कोविशील्ड ने घटाई वैक्सीन की कीमतें, राज्य सरकारों को 300 में मिलेगी

कोविशील्ड ने घटाई वैक्सीन की कीमतें, राज्य सरकारों को 300 में मिलेगी
X

नईदिल्ली। कोरोना के वैक्सीन की कीमत को लेकर चल रही सियासी खींचतान के बीच सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एसआईआई) ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत में कटौती करने का ऐलान किया है। कंपनी अब राज्यों को 300 रुपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन मुहैया कराएगी। पहले सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों से वैक्सीन के लिए प्रति डोज 400 रुपये लेने का ऐलान किया था। जिसको लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साध रही थीं।

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये राज्यों को दी जाने वाली वैक्सीन की कीमत में कटौती करने का ऐलान किया। पूनावाला ने अपने ट्वीट में बताया कि कीमतों में की गई ये कटौती जन सरोकार और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने के इरादे से की गई है।

पूनावाला ने अपने ट्वीट में साफ किया है कि जन सरोकार और परोपकार की नीयत से सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों को दी जाने वाली कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 400 रुपये प्रति डोज से घटाकर 300 रुपये कर दी है। वैक्सीन की इस नई कीमत को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। सीरम इंस्टीट्यूट के इस फैसले के बाद अब कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक की ओर से भी कीमत में कटौती करने की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि वैक्सीन की कीमत में की गई कटौती के कारण राज्य सरकारों को हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी।

Tags

Next Story