प्याज रुलाने को बेकरार, हरा धनिया 400 रुपये के पार

प्याज रुलाने को बेकरार, हरा धनिया 400 रुपये के पार
X

नई दिल्ली। कोरोना ने जहां लोगों की सेहत और वित्तीय सेहत खराब कर रखी है तो वहीं महंगाई कोढ़ में खाज का काम कर रही है। आम लोगों की थाली में सब्जियां अब कम होने लगी हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह जरूरी चीजों में शामिल सब्जियों की कीमतों में बेहताशा वृद्धि। आलू, प्याज और टमाटर लोगों को आंसू तो निकाल ही रहे हैं, अब रही सही कसर हरा धनिया निकाल रहा है। हरे धनिए के दाम 400 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

बीते एक महीने के दौरान प्याज की कीमतें दोगुनी हो चुकी है। टमाटर कई जगहों पर शतक लगा रहा है, आलू हॉफ सेंचुरी पूरा कर चुका है और प्याज पचासे की ओर बढ़ रहा है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक 10 सितंबर को आलू 20 से 60, प्याज 13 से 60 और टमाटर 50 से 100 रुपये बिक रहा था। वहीं हरी सब्जियां भी अब लाल हो रही हैं। पिछले एक हफ्ते में तोरई, भिंडी, परवल के रेट में 20 से 40 फीसद तक बढ़ोतरी हुई है।

Tags

Next Story