महंगा हुआ हवाई सफर, घरेलू यात्रा के न्यूनतम किराये में बढ़ोतरी

महंगा हुआ हवाई सफर, घरेलू यात्रा के न्यूनतम किराये में बढ़ोतरी
X

नईदिल्ली। देश में घरेलू हवाई यात्रा एक बार फिर महंगी होने जा रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई किराये की लोअर लिमिट में 13 से 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का आदेश जारी कर दिया है। रुपये के संदर्भ में न्यूनतम किराये में 300 से लेकर 1,100 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। किराये में बढ़ोतरी 1 जून से अमल में आ जाएगी। अभी हवाई किराये के अधिकतम किराये के स्तर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके पहले फरवरी के महीने में भी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक आदेश जारी करके घरेलू हवाई सफर के न्यूनतम किराये में 10 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी।

माना जा रहा है कि न्यूनतम किराये में बढ़ोतरी करने के सरकार के इस कदम से घरेलू उड़ान सेवा का संचालन करने वाली एयरलाइन कंपनियों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि पिछले 1 साल से कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए प्रतिबंधों से हवाई यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है। जिसकी वजह से एयरलाइन कंपनियों की कमाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है।

ये बढे दाम -

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 40 मिनट से कम की हवाई यात्रा के न्यूनतम किराये को 2,300 रुपये से बढ़ाकर 2,600 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह 40 मिनट से 60 मिनट तक की हवाई यात्रा के लिए न्यूनतम किराये को 2,900 से बढ़ाकर 3,300 रुपये, 60 मिनट से 90 मिनट तक की हवाई यात्रा के लिए न्यूनतम किराये को 3,500 से बढ़ाकर 4,000 रुपये, 90 से 120 मिनट की हवाई यात्रा के लिए न्यूनतम किराये को 4,100 बढ़ाकर 4,700 रुपये, 120 से 150 मिनट तक की हवाई यात्रा के लिए न्यूनतम किराये को 5,300 से बढ़ाकर 6,100 रुपये, 150 से 180 मिनट तक की हवाई यात्रा के लिए न्यूनतम किराये को 6,400 से बढ़ाकर 7,400 रुपये और 180 से 210 मिनट तक की हवाई यात्रा के लिए न्यूनतम किराये को 7,600 से बढ़ाकर 8,700 रुपये कर दिया गया है।


Tags

Next Story