दिवाली के पहले ठंडे पड़े सर्राफा बाजार, सुस्त रहा कारोबार

दिवाली के पहले ठंडे पड़े सर्राफा बाजार, सुस्त रहा कारोबार

नई दिल्ली । देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोना 61,640 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता रहा। पूरे देश में से सिर्फ चेन्नई में ही सोने की कीमत 62 हजार रुपये से ऊपर रही। इसके अलावा देश के ज्यादातर हिस्सों के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 62 हजार के स्तर से नीचे ही बिकता रहा। हालांकि माना जा रहा है कि धनतेरस और दिवाली की वजह से जल्दी ही सोने की कीमत में एक बार फिर तेजी का रुख बनेगा।

नवरात्रि की शुरुआत के बाद से ही सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार तेजी का रुख बना हुआ था। बीच में यदा कदा इसकी कीमत में गिरावट का रुख भी बना। ज्यादातर दिनों में इसमें लगातार तेजी बनी रही। अब नवरात्रि और करवा चौथ का त्योहार निकल जाने के बाद एक बार फिर सर्राफा बाजार में मामूली सुस्ती का माहौल बना है।

देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता रहा, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 56,650 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह ही अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 61,690 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 62,130 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 56,950 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा मुंबई में 24 कैरेट सोना 61,640 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिस्तर पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 61,640 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 56,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 61,690 प्रति 10 ग्राम हो गई है जबकि 22 कैरेट सोना 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोना सुस्ती के साथ ही कारोबार कर रहा है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 61,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 56,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

Tags

Next Story