लगातार दूसरे महीने जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार

लगातार दूसरे महीने जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार
X

नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार नजर आ रहा है। जीएसटी कलेक्शन लगातार दूसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। वित्त मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 1,04,963 रुपये रहा। माल एवं सेवा कर संग्रह का आंकड़ा अक्टूबर में 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा था है। फरवरी के बाद पहली बार जीएसटी संग्रह का आंकड़ा अक्टूबर में एक लाख करोड़ रुपये के पार गया और अब नवंबर में लगातार दूसरे महीने यह आंकड़ा एक लाख करोड़ से अधिक रहा। हालांकि, ये क्लेक्शन अक्टूबर की तुलना में कम हुआ है।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक सीजीएसटी 19,189 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 25,540 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 51,992 करोड़ रुपये और उपकर 8,242 करोड़ रुपये रहा।

Tags

Next Story