सरकार बीमा, पेट्रोलियम सहित इन 12 कंपनियों में बेचेगी हिस्सेदारी

सरकार बीमा, पेट्रोलियम सहित इन 12 कंपनियों में बेचेगी हिस्सेदारी
X

नईदिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज दशक का पहला बजट पेश किया। वित्तमंत्री ने आम बजट पेश करते हुए कई बड़ी घोषणा की। जिसमें स्वास्थ्य एवं फार्मा सेक्टर में बढ़ावा देना और कृषि क्षेत्र में किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए एमएसपी खरीद को बढ़ाने की घोषणा की। इसके साथ ही वित्तमंत्री ने बताया की सरकार सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनियों में विनिवेश की योजना बन रही है।

वित्तमंत्री ने बताया की सरकारी कंपनियों में निवेश से सरकार 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपए प्राप्त होने का अनुमान है। उन्होंने कहा की प्राप्त राशि का उपयोग प्रौद्योगिकी और श्रेष्ठ प्रबंधन प्रक्रिया लागू करने, एवं कंपमनियों के विकास कार्यक्रमों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए करना चाहती है। सरकार एलआईसी सहित बैंक, पेट्रोलियम सहित 12 सरकारी कंब्पनियों में हिस्सेदारी बेचने जा रही है।

इन कंपनियों में सरकार बेचेगी हिस्सेदारी -

जीवन बीमा निगम ( एलआईसी )

भारत पेट्रोलियम ऑयल एंड गैस कॉर्पोरेशन (बीपीसीएल)

एयर इण्डिया

सार्वजनिक क्षेत्र की दो बैंक

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

आईडीबीआई बैंक

बीईएमएल

पवन हंस

नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड



Tags

Next Story