जून में जीएसटी संग्रह रहा 90917 करोड़ रुपये : वित्‍त मंत्रालय

जून में जीएसटी संग्रह रहा 90917 करोड़ रुपये : वित्‍त मंत्रालय
X
कोविड-19 काल में पहली बार आया जीएसटी का डेटा

नई दिल्‍ली। अर्थव्‍यवस्‍था के र्मोचे पर सरकार को राहत देने वाली एक अच्‍छी खबर है। कोविड-19 की महामारी के बीच जून में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह (कलेक्‍शन) 90,917 करोड़ रुपये पर रहा। हालांकि, इससे पहले मई में जीएसटी का कलेक्शन 62,009 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, अप्रैल में सरकार को जीएसटी के जरिए 32,294 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। वित्‍त मंत्रालय ने बुधवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जून महीने में सकल जीएसटी कलेक्शन में से सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) के रूप में 18,980 रुपये की आमदनी हुई है। वहीं, स्‍टेट जीएसटी (एसजीएसटी) के माध्यम से 23,970 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं, जबकि इंटीग्रेटेड जीएसटी (आईजीएसटी) के रूप में 40,302 करोड़ रुपये की आय हुई है। बता दें कि वित्‍त मंत्रालय ने तीन साल पहले एक जुलाई 2017 को जीएसटी को लागू किया था।

मंत्रालय के मुताबिक आईसीजीएसटी कलेक्शन में 15,709 करोड़ रुपये के वस्तुओं के आयात पर लिया गया शुल्क भी शामिल है। इसी तरह जीएसटी सेस के जरिए सरकार को 7,665 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। इसमें 607 करोड़ रुपये का सेस वस्तुओं के आयात से मिला है।

Tags

Next Story