देश में बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, जीएसटी कलेक्शन भी बढ़ा

देश में बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, जीएसटी कलेक्शन भी बढ़ा
X

नईदिल्ली। एक फरवरी को लोकसभा में आम बजट पेश होने जा रहा है। उससे पहले देश की वित्तीय सेहत को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, 22 जनवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.091 अरब डॉलर बढ़कर 585.334 अरब डॉलर हो गया है। रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पहले 15 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.839 अरब डॉलर घटकर 584.242 अरब डॉलर रह गया था। आठ जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 586.082 अरब डॉलर के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर था।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) के बढ़ने की वजह से मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार 22 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 39.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 36.459 अरब डॉलर हो गया।

जीएसटी कलेक्शन में भी हुई वृद्धि -

जीएसटी कलेक्शन जनवरी में 1.21 से 1.23 लाख करोड़ तक रहने की संभावना है। इससे राज्य जीएसटी संग्रह में कमी न्यूनतम 11,000 करोड़ रुपये रह जाएगी। सितंबर 2020 में 1.08 लाख करोड़ और दिसंबर में यह 2.26 लाख करोड़ रुपये थी। विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी कलेक्शन में खामियों को दूर करने के लिए की गई कोशिशों का सकारात्मक नतीजा दिखने लगा है।

Tags

Next Story